Tuesday, 12 August 2025

NATIONAL LIBRARIAN DAY

 

केंद्रीय विद्यालय क्र.04 सागर  में मनाया गया नेशनल लाइब्रेरियन दिवस

केंद्रीय विद्यालय क्र.04 सागर  में प्रात:कालीन प्रार्थना सभा  में नेशनल लाइब्रेरियन दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत लाइब्रेरी विज्ञान के जनक कहे जाने वाले डॉ. एस. आर. रंगनाथन की प्रतिमा पर  पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।



कक्षा दसवीं  की छात्रा अदिति दुबे  ने डॉ. रंगनाथन की जीवनी पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात पुस्तकालयाध्यक्ष राजेंद्र पाल चौधरी  ने नेशनल लाइब्रेरियन दिवस मनाने के महत्व पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार गणित के प्रोफेसर होने के बावजूद डॉ. रंगनाथन ने लाइब्रेरी विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देकर उसे नई पहचान दी और उनके द्वारा दिए गए पांच सूत्र ने लाइब्रेरी साइंस जगत में क्रांति ला दी ।

No comments:

Post a Comment

NATIONAL LIBRARIAN DAY

  केंद्रीय विद्यालय क्र.04 सागर  में मनाया गया नेशनल लाइब्रेरियन दिवस केंद्रीय विद्यालय क्र.04 सागर  में प्रात:कालीन प्रार्थना सभा  में नेशन...